दार्जिलिंग : आगामी 14 मई को मुख्यमंत्री ममत बनर्जी दार्जिलिंग आ रही हैं. 15 मई को मुख्यमंत्री स्थानीय चौरास्ता में आयोजित होने वाले जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे है. दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री के प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
साथ ही भारी मात्र पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए बाहर से पुलिस फोर्स मंगवाया गया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री की आगमन को देखते हुए शहर को साफ-सुथरा किया जा रहा है. गोरखा रंगमंच भवन को रंगने का काम तेजी से चल रहा है.