बालुरघाट : गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बालुरघाट थना पुलिस ने तस्करी के पहले ही 16 गाय के बच्चें समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आज सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के टैंकमोड़ इलाके से इन्हें दबोचा गया.
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान देबु दास (26), महादेव दत्ता (24), समर बसाक (24), महादेव दे (26) व संतोष मालाकार (40) के रूप में हुई है. इनमें से चार गंगारामपुर थाना के पाटोन इलाके के रहनेवाले हैं.
बाकी एक का घर गंगारामपुर के बसाक पाड़ा में है. ये लोग एक पिक अप वैन में गाय के बच्चों को लादकर ले जा रहे थे. इनमें से संतोष मालाकार पिकअप वैन का चालक था. डीएसपी उत्तम घोष ने बताया कि सभी गाय के बच्चों को खटाल में भेज दिया गया है. कल सभी तस्करों को बालुरघाट जिला अदालत में पेश किया जायेगा.