रांची : झारखंड के रामगढ़ जिले की सिरका ग्राम पंचायत की मुखिया मंजू जोशी, बोकारो जिले की मधुकरपुर ग्राम पंचायत की मुखिया तारा देवी और धनबाद जिले की हरिना ग्राम पंचायत की मुखिया रिंकू देवी राज्य ही नहीं, देश की भी पहली ऐसी महिला मुखिया हैं, जिन्होंने अपने जिले में पौष्टिकता की जरूरत के मुद्दे पर खास तरह की ग्राम सभाएं आयोजित कीं.
ये ग्राम सभाएं झारखंड के सभी 4,423 पंचायतों में आयोजित की गयीं. खास बात यह भी है कि इन ग्राम सभाओं का आयोजन सितंबर माह के पहले हफ्ते में मनाये जानेवाले राष्ट्रीय पौष्टिकता सप्ताह के साथ हुआ.