22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर मौकों की है भरमार

ऑयल एंड गैस सेक्टर के विस्तार और इस इंडस्ट्री में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की लगातार कमी ने युवाओं को इस ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. अगर आप भी इस क्षेत्र की ओर रुख करना चाहते हैं, तो यह समय काफी महत्वपूर्ण है. सही निर्णय इस क्षेत्र में आपको काफी आगे ले जा सकता […]

ऑयल एंड गैस सेक्टर के विस्तार और इस इंडस्ट्री में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की लगातार कमी ने युवाओं को इस ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. अगर आप भी इस क्षेत्र की ओर रुख करना चाहते हैं, तो यह समय काफी महत्वपूर्ण है. सही निर्णय इस क्षेत्र में आपको काफी आगे ले जा सकता है.

पिछले दिनों खबर आयी कि जापान ने ऊर्जा क्षेत्र में भारत के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है. जापान न सिर्फ भारत को ताप बिजली घर स्थापित करने और कोयले की गुणवत्ता सुधारने के लिए अत्याधुनिक तकनीक देने को राजी है, बल्कि अन्य देशों में तेल व गैस ब्लॉक खरीदने में भी दोनों देश साथ मिल कर काम करने को तैयार हैं. पेट्रोलियम के अलावा बिजली और कोयले के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच गहरे तकनीकी संबंधों की नींव रखी गयी है. इस खबर से भारत की ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री और मजूबत हुई है. माना जा रहा है कि यह मजबूती आनेवाले दिनों में युवाओं को इस क्षेत्र की ओर खासा आकर्षित कर सकती है.

ऑयल एंड गैस सेक्टर देश की छह कोर इंडस्ट्री में से एक है. यह सेक्टर देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 15 फीसदी का सहयोग देता है. भारत विश्व का छठे नंबर का तेल उपभोक्ता है और कच्चे तेल के आयात में इसका नवां स्थान है. इतना ही नहीं, भारत में प्राकृतिक गैस की मांग में हाल के वर्षो में काफी तेजी आयी है. 2020 तक इसमें कुल 280 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.

फेडेरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अनुसार भारत वैश्विक ऊर्जा संसाधनों का 4.4 फीसदी उपयोग करता है. पिछले दशक में प्राथमिक कॉमशिर्यल ऊर्जा के उपयोग में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इन आंकड़ों को देखते हुए ऑयल एंड गैस के क्षेत्र में रोजगार में भी तेजी साफ तौर पर देखी जा सकती है. वैसे भी इस क्षेत्र में अनुभवी लोगों की हमेशा कमी रही है. इसलिए यहां पर स्किल्ड टेलेंट को बेहतर मौके मिलने की पूरी संभावना है.

किन योग्यताओं की है जरूरत

इस क्षेत्र में आने के लिए शुरू से ही अपनी दिशा तय करना जरूरी है. इस क्षेत्र की ज्यादातर नौकरियों में विज्ञान विषय से पढ़ाई होना जरूरी है. साथ ही बेहतर मुकाम पाने के लिए आपकी डिग्री मैथ्स के साथ होनी चाहिए. अंगरेजी पर अच्छी पकड़ भी जरूरी है. हालांकि इस क्षेत्र में ज्यादातर नौकरियां इंजीनियरिंग और अप्लाइड साइंसेस की डिग्री के बाद मिलती हैं, पर ऐसा नहीं है कि अन्य क्षेत्रों के लोग इस ओर रुख नहीं कर सकते हैं. ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री से संबंधित मार्केटिंग, वितरण और ट्रेडिंग के क्षेत्र में आर्ट्स, लैंग्वेज, सोशल साइंसेस और बिजनेस स्टडीज से पढ़ाई किये हुए छात्र भी नौकरी कर सकते हैं.

किन प्रोफेशनल्स की रहेगी मांग

वर्तमान में भारत में इस सेक्टर में 12 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं और यह संख्या आनेवाले कुछ वर्षो में छह से आठ फीसदी और बढ़ सकती है. इस क्षेत्र में अनुभवी प्रोजेक्ट इंजीनियरों, फ्यूल गैस इंजीनियरों, डिजाइनरों और अन्य तकनीकी पदों के लोगों की आवश्यकता पड़ेगी. इस इंडस्ट्री के विकास के साथ विशेषज्ञता प्राप्त युवाओं के लिए इस क्षेत्र में बेहतर मौके पैदा हो रहे हैं.

कहां से करें कोर्स

ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में नौकरियों का दायरा विस्तृत है. आप अपनी पसंद की नौकरी के लिहाज से मनचाहा कोर्स कर सकते हैं. जैसे ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में इंजीनियर के रूप में काम करना है, तो देश के विभिन्न आइआइटी और एनआइटी में इसके कोर्स उपलब्ध हैं. मैनेजमेंट के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना हो तो आइआइएम और अन्य मैनेजमेंट संस्थानों को चुनना होगा. अगर तकनीकी क्षेत्र में शुरुआती स्तर पर काम करना हो, तो आइटीआइ डिप्लोमा भी कारगर साबित होते हैं.

किस स्ट्रीम के साथ क्या बनें

जैसी कि पहले चर्चा की गयी है कि ऑयल और एंड इंडस्ट्री में हर क्षेत्र के लोग रुख कर सकते हैं. इस सिलसिले में विभिन्न स्ट्रीम्स के साथ पढ़ाई करने के बाद आप किन पदों पर काम कर सकते हैं, इस बारे में अगले पेज पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है.

इस सेक्टर में सबके लिए हैं मौके

साइंस के विद्यार्थियों के लिए

साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थी कई पदों पर काम कर सकते हैं. इनमें मुख्य हैं-जिओफिजिसिस्ट, मुडलॉगर, पेट्रोलियम इंजीनियर, हाइड्रोलॉजिस्ट, प्रोसेस इंजीनियर, जिओकेमिस्ट आदि.

इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए

इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए यह अच्छा क्षेत्र माना जाता है. योग्य इंजीनियरों के लिए यहां अच्छा पैकेज और रुतबा दोनों मौजूद है. इनकी नौकरी में रोचक चीजों के साथ ही विभिन्नताएं भी होती हैं. मुख्य नौकरियां हैं- केमिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, डिजाइन इंजीनियर, ड्रिलिंग इंजीनियर, इंजीनियरिंग जिओलॉजिस्ट, मेकेनिकल इंजीनियर, माइनिंग इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, प्रोसेस इंजीनियर, पेट्रोलियम इंजीनियर आदि.

मैथमेटिक्स के छात्रों के लिए

ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री के लिए मैथमेटिशियन काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इस क्षेत्र में काम और नये विकास के दौरान वैज्ञानिकों व इंजीनियरों की मदद करना इनका मुख्य काम होता है. इनकी मुख्य नौकरियां हैं- इंजीनियरिंग जिओलॉजिस्ट, जिओफिजिसिस्ट, मुडलॉगर, पेट्रोलियम इंजीनियर, प्रोसेस इंजीनियर, हाइड्रोलॉजिस्ट, जिओकेमिस्ट आदि.

बिजनेस के विद्यार्थियों के लिए

इस इंडस्ट्री में महिला व पुरुष दोनों को बराबर मौके मिलते हैं. खासतौर से एकाउंटिंग, पर्सनल मैनेजमेंट, परचेजिंग, सेलिंग, मार्केटिंग या कॉमर्शियल ट्रेडिंग के क्षेत्र में. कुछ नौकरियां पूरी तरह से ऑफिस की होती हैं, तो कुछ में यात्रएं भी करनी होती हैं. चुनौतीपसंद शख्स के लिए अन्य कई तरह की नौकरियां मौजूद हैं.

नये क्षेत्रों में भी हैं मौके

इंजीनियरिंग से इतर तटवर्ती और तट से दूर की खुदाई के क्षेत्र में भी काम के मौके बहुत ज्यादा है. ये नौकरियां पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, जिओसाइंटिस्ट, पाइपलाइन इंजीनियरों, जलाशय इंजीनियरों, डिजाइन इंजीनियरों, शिपिंग ऑफिसरों, जिओलॉजिस्ट, खुदाई सुपरवाइजर, पाइप स्ट्रेस इंजीनियरों, जलाशय मैनेजर के अलावा अन्य श्रेणी में भी हैं. इसके अलावा फाइनेंस, सेल्स, बिजनेस डेवलपमेंट, हेल्थ और सेफ्टी, रिफाइनरी के प्रोफेशलों की भी इस इंडस्ट्री में मांग होती है. ऑयल और गैस इंडस्ट्री में बेहतर मौके हैं. इसलिए यह समय इस ओर रुख करने के लिए बहुत अच्छा है.

इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी

खोज और उत्पादन : इस क्षेत्र में हर स्तर की नौकरी होती है. नये ऑयल रिजव्र्स में सर्वेइंग और एलालिसिस की काफी नौकरियां होती है. उत्पादन (प्रोडक्शन) के क्षेत्र में ज्यादा स्पेशलिस्ट नौकरियां उपलब्ध होती हैं, जैसे ड्रिलिंग, इलेक्ट्रिकल, केमिकल और मेकेनिकल इंजीनियरिंग.

रिफाइनरी : इसमें स्पेशलिस्ट से जनरल, टेक्निकल असिस्टेंट, ऑपरेटिंग व मेंटिनेंस स्टाफ से इंस्ट्रमेंटेशन, कंप्यूटर सिस्टम एक्सपर्ट जैसी कई तरह की नौकरियां हैं.

मार्केटिंग और वितरण : यह नौकरी का विस्तृत क्षेत्र है. इसमें जूनियर एकाउंट असिस्टेंट से मार्केटिंग डायरेक्टर, ऑयल डिपोट मैनेजर से सिस्टम एनालिस्ट तक की नौकरियां उपलब्ध हैं. यह वह क्षेत्र है, जहां विज्ञान से अलग क्षेत्र के लोग इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकते हैं.

शोध और विकास : ऑयल और गैस का उपयोग कैसे नये और बेहतर ढंग से किया जाये, यह पता लगाना बहुत जरूरी है. इंडस्ट्री के इस क्षेत्र में भी कई स्पेशलाइज्ड नौकरियां हैं. इस क्षेत्र में विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ ही साइंटिस्ट स्तर तक के लोग काम करते हैं. इसके अलावा साइंस स्ट्रीम में उच्च शिक्षा हासिल करनेवाले प्रयोगशाला और तकनीकी सहायक के रूप में भी काम कर सकते हैं.

कॉमर्शियल सर्विसेस : इस इंडस्ट्री के सभी हिस्से अच्छे से काम करें, उसके लिए पर्सनल, फाइनेंस, कांट्रैक्ट, ट्रेडिंग, परचेज, सप्लाइ और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के स्पेशलाइज्ड स्टाफ की जरूरत होती है.

कैसी-कैसी नौकरियां

ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में कई तरह की नौकरियों के मौके हैं. इसमें कुछ ऑफिस की नौकरियां होती हैं, तो कुछ के लिए दुनिया के कोने-कोने में जाकर काम करना पड़ता है. इसके अलावा वैज्ञानिकों की भी बहुत जरूरत होती है. ये प्रयोगशालाओं, शोध आदि में काम करते हैं. आप चाहे हाइस्कूल पास हों, स्नातक डिग्री ली हो, कोई उच्च शिक्षा हासिल की हो या किसी अन्य प्रकार की शिक्षा प्राप्त की हो, ऑयल इंडस्ट्री में हर किसी के लिए नौकरियां हैं. हां, यह जरूर है कि जितनी ज्यादा उच्च डिग्री होगी, उतनी ही अच्छी नौकरी की संभावना रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें