जमुई: आगामी 23 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार व बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत दिवस के अवसर पर मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस अदालत में सरकारी विभागों से जुड़े हुए वादों के अलावे विभिन्न प्रकार के विवादों को आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति प्रसाद श्रीवास्तव ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी के साथ बैठक के दौरान कहीं. इन्होंने यह भी बताया कि इस लोक अदालत में एक हजार वादों को सुलझाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अदालत में धारा 107,144,145, सर्टिफिकेट केस, भूमि विवाद, वन विवाद, अतिक्र मण, परिवहन नियमों का उल्लंघन,दाखिल खारिज व परिवारिक विवादों के जुड़े हुए वादों का निष्पादन आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी विभागों के प्रधान को इस लोक अदालत में पर्याप्त सहयोग करने को कहा. मौके पर डीएम शशिकांत तिवारी, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र, एसीजेएम ब्रजमोहन सिंह,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्यामल कुमार व विजय किशोर सिंह, डीडीसी देवेंद्र कुमार सविता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शोएब,अनुमंडल दंडाधिकारी रमेंद्र कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार मिश्र, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, रामेश्वर राम, अजीत कुमार सिंह,ठुइया उरांव, अवधेश कुमार नेपाली, कुंदन कुमार पांडेय, कौशल किशोर, मो शाहजहां, रेणुबाला साह आदि मौजूद थी.
BREAKING NEWS
निबटेंगे एक हजार मामले
जमुई: आगामी 23 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार व बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत दिवस के अवसर पर मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस अदालत में सरकारी विभागों से जुड़े हुए वादों के अलावे विभिन्न प्रकार के विवादों को आपसी सुलह व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement