बॉलीवुड में तोहफे देने का चलन खुब जोर पकड़े हुए है. हर कोई एक दूसरे को कुछ ना कुछ तोहफें में दे रहा है. तोहफा देना वाले और तोहफों दोनों ही फेहरिस्त काफी लंबी हो चली है.
लेकिन इन तोहफों में एक चीज ज्यादातर समान ही नजर आ रही है. जी हां, बॉलीवुड में इस समय कार और बाइक को बतौर तोहफें के रूप में देना एक फैशन सा हो चला है. इस बार बॉलीवुड के हंक यानी की जॉन अब्राहम ने निदेशक संजय गुप्ता को यामहा की शानदार बाइक वीमैक्स तोहफें में दी है.
हाल ही में संजय गुप्ता की फिल्म शूटऑउट एट वडाला प्रदर्शित हुई है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुराने विंटेज लुक में मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन की भुमिका में नजर आयें. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई. शूटऑउट एट वडाला मुंबई के पहले पुलिस इंकाउंटर की कहानी पर आधारित है.
वहीं इस फिल्म में जॉन की दमदार बॉडी और भूमिका को भी दर्शकों ने काफी सराहा है. बॉक्स आफिस पर शूटऑउट एट वडाला ने धूम मचा रखी है. तो आइये तस्वीरों में देखते हैं जॉन द्वारा तोहफे में दी गई इस बाइक को.