हाल ही में गूगल ने पेन ड्राइव की तरह दिखनेवाला एक छोटा-सा डिवाइसक्रोमकास्ट मार्केट में उतारा है. इसकी कीमत करीब 2000 रु पये है. इसको लगा कर आप अपने टीवी पर इंटरनेट के विजुअल्स का आनंद उठा सकते हैं. यानी यह आपके स्मार्टफोन, टेबलेट या कंप्यूटर से कनेक्ट होकर उसके पिक्चर्स टीवी पर दिखाता है.
क्रोमकास्ट को यूएसबी पावर की जरूरत पड़ती है. इसे या तो टीवी के यूएसबी पोर्ट से पावर दे सकते हैं या अन्य किसी पावर प्लग से. दरअसल, क्रोमकास्ट उस क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम का छोटा वर्जन है, जो लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाता है. इसे लगा कर आप यूट्यूब या अन्य कोई इंटरनेट कंटेंट को टीवी पर आसानी से देख सकते हैं. हां, इसके लिए आपके टीवी में एचडीएमआइ पोर्ट का विकल्प होना चाहिए.