24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली गैंग रेप केस. साकेत कोर्ट के फैसले पर सभी ने जतायी प्रसन्नता

सम्मान से मिलेगी सुरक्षा 16 दिसंबर की रात चलती बस में एक लड़की से गैंग रेप के बाद देश ने सबसे बड़ा गुस्सा देखा. लोगों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया. पुलिस ने गुस्से को कुचलने की कोशिश की. सरकार ने कड़े कानून बनाने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिया. नेता से […]

सम्मान से मिलेगी सुरक्षा

16 दिसंबर की रात चलती बस में एक लड़की से गैंग रेप के बाद देश ने सबसे बड़ा गुस्सा देखा. लोगों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया. पुलिस ने गुस्से को कुचलने की कोशिश की. सरकार ने कड़े कानून बनाने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिया. नेता से अभिनेता तक रो पड़े. लोगों ने नारी की सुरक्षा की कसमें खायीं. फिर भी देश के किसी कोने में महिला सुरक्षित नहीं है, क्यों? अब तक सबसे सुरक्षित माने जानेवाले शहर मुंबई में भी पत्रकार से गैंग रेप क्यों हुआ. दिल्ली गैंग रेप के आरोपियों को फांसी की सजा से सब प्रसन्न हैं.

कह रहे हैं कि नारी के सम्मान से खिलवाड़ करनेवाले अब खौफ खायेंगे. लेकिन, इसी समाज ने नेताओं के बेतुके बयान सुने हैं, जो लड़कियों को कभी रात में अकेले निकलने से, तो कभी भड़काऊ कपड़े पहनने से मना करते हैं.समाज में आसाराम को देखा है, जो अपने भक्त की अस्मत से खिलवाड़ करता है. न जाने ऐसे कितने दरिंदे देश में घूम रहे हैं. एक को सजा मिलने से बाकी सुधर जायेंगे, यह कहना बेमानी है. समाज सुधार की शुरुआत घर से करनी होगी. बच्चों को नारी का सम्मान करना सिखाना होगा. उनमें संस्कार भरने होंगे, ताकि वे गलत रास्ते पर न जायें.

1,121 बलात्कार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं 16 दिसंबर की घटना बाद से अगस्त तक

405 रेप की रिपोर्ट दर्ज हुई 16 दिसंबर, 2011 से अगस्त, 2012 तक

13 दिन बाद पीड़िता की सिंगापुर में मौत

मामलों में अभियुक्त दोषी ठहराये गये

सितंबर को सुनायी गयी सजा

कानून के रखवाले

दयान कृष्णन

सरकारी वकील सुप्रीम कोर्ट के वकील दयान कृष्णन को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया गया. पैरवी में राजीव मोहन और एपी अंसारी उनके साथ थे.

कोर्ट में जो दलील दी

अभियोजन के वकील ने कोर्ट से अपील की कि अभियुक्तों को फांसी की सजा दी जाये, क्योंकि इन्होंने न केवल सामूहिक बलात्कार किया, बल्कि बर्बरता से उस पर और उसके पुरुष मित्र पर जानलेवा हमला किया.

जज योगेश खन्ना

संतुलित, समर्पित और योग्य. ये गुण हैं जस्टिस योगेश खन्ना के. मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद फरवरी, 2013 में उनके माता-पिता दोनों की मौत हो गयी. उन्हें 27 फरवरी, 2013 को सभी सुनवाई रद्द करनी पड़ी, लेकिन श्रद्ध कर्म खत्म होते ही चार मार्च को वह काम पर लौट आये. यह दर्शाता है कि वह काम के प्रति कितने समर्पित हैं. वर्ष 1992 में वकालत शुरू करनेवाले योगेश खन्ना इस वर्ष हाइकोर्ट के लिए प्रोन्नत होनेवाले जजों की दौर में अग्रिम पंक्ति में हैं. उनकी खासियत है कि वह किसी मामले की सुनवाई बड़े धैर्य से करते हैं. सोच-समझ कर फैसला देते हैं. केस को तर्क की कसौटी पर कसते हैं, फिर फैसला देते हैं, भावना में बहकर कोई निर्णय नहीं सुनाते.

2009-10 : 00 केस

2011 : 07 केस, सभी बरी

2012:10 केस, सभी बरी

2013 : 15 केस में कोई दोषी नहीं. दिल्ली गैंग रेप के आरोपियों को फांसी

बचाव पक्ष के वकीलों की दलील बेकार

वीके आनंद

मुकेश के वकील ने कहा कि वह अन्य मुजरिमों के लिए ऐसे फैसले की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मुकेश के लिए नहीं. वह सिर्फ बस चला रहा था.

एपी सिंह

विनय, अक्षय के वकील ने कहा कि जज ने राजनीतिक दबाव में फैसला दिया. मेरे मुवक्किल निदरेष हैं.

विवेक शर्मा

पवन के वकील. कहा कि वह फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. इसके खिलाफ हाइकोर्ट में अपील करेंगे.

यदि नया कानून पहले बना होता

भारतीय दंड संहिता की जिन 13 धाराओं के तहत आरोपियों को दोषी ठहराया गया है, यदि वे कानून पहले से लागू होते, तो बलात्कारियों को क्या सजा मिलती.

धारा अपराध सजा नये कानून में सजा का प्रावधान
376(2)(जी) सामूहिक बलात्कार

10 वर्ष जेल से उम्रकैद तक की सजा

कम से कम 20 साल की कैद या जीवन भर की कैद, साथ में पीड़ित को दिये जाने के लिए जुर्माना

302 हत्या उम्रकैद से लेकर मृत्युदंड तक

यदि बलात्कार के बाद पीड़िता की

मौत हो जाती है, तो 20 साल जेल

या ताउम्र जेल अथवा मृत्युदंड

377 अप्राकृतिक यौन संबंध 10 वर्ष जेल से उम्रकैद तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं
201 साक्ष्य को नष्ट करना सात साल कैद से उम्रकैद तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं
307 हत्या की कोशिश 10 वर्ष से उम्रकैद तकनहीं

पीड़िता को बहुत ज्यादा चोट पहुंची

हो या पीड़िता निष्क्रिय हो जाये, तो

20 साल की सजा या ताउम्र कैद

365 गलत इरादे से अपहरण सात साल तक जेल ऐसा कोई प्रावधान नहीं
394 डकैती के दौरानहत्या की कोशिश 10 वर्ष जेल से उम्रकैद तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं
396 डकैती और हत्या 10 वर्ष जेल से मृत्युदंड तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं
34 डकैती और हत्या 10 वर्ष जेल से मृत्युदंड तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं
102बी अपराधिक साजिश दो वर्ष से लेकर उम्रकैद तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं
412 चोरी की संपत्ति से डकैती 10 वर्ष जेल से लेकर उम्रकैदतक की सजा ऐसा कोई प्रावधान नहीं
34 गलत इरादे से अगवा एक साल की सजा ऐसा कोई प्रावधान नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें