रुसलान, आप बॉलीवुड का हिस्सा रहे. फिर टीवी (जी ले जरा) पर क्यों ?
मुझे लगता है कि मैं एक्टर हूं और छोटा परदा कोई छोटा तो है नहीं. वह काफी बड़ा है. इसका कैनवास बड़ा है, तो क्यों न मैं यहां भी खुद को एक्सप्लोर करूं. ‘जी ले जरा’ को लेकर मैं बेहद खुश हूं कि इतने अच्छे प्रोजेक्ट पर मुझे काम करने का मौका मिला है. मैं इसके लेकर बेहद उत्साहित हूं. मुझे छोटे परदे पर शुरुआत के लिए एक अच्छा प्रोडक्शन हाउस मिला है. अच्छा स्टार कास्ट मिला है.
ऐसे लोकप्रिय चैनल के साथ काम करने के बाद मैं यह नहीं समझता कि मुझे इससे कोई और अच्छा मौका मिलता. मैं अच्छा काम करता चाहता हूं और इसके लिए माध्यम को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोचता. ऐसा नहीं है कि मैंने फिल्मों को छोड़ दिया है. मैं टीवी में काम कर रहा हूं. वापस फिल्मों में आऊंगा. विज्ञापन में काम कर ही रहा हूं. शो की मेजबानी भी करूंगा. टीवी में बहुत कुछ है मेरे लिए. लेकिन फिलहाल इस शो पर ध्यान दे रहा हूं.
शो को जिस तरह से टीआरपी मिल रही है. इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
धीरे-धीरे दर्शकों को यह शो और पसंद आयेगा. किसी भी शो को पूरी तरह से शेप लेने में वक्त लगता है. लोगों को मुझे छोटे परदे पर देख कर थोड़ा आश्चर्य हो रहा है. मुझे विश्वास है कि मैं दर्शकों को पसंद आऊंगा.
शो का किरदार आपकी वास्तविक जिंदगी से कितना मेल खाता है?
बहुत. मैं खुद ध्रुव की तरह ही मस्तीखोर हूं. फनलविंग हूं. मैं जिंदगी को पॉजिटिविटी के साथ जीने में विश्वास रखता हूं. मेरे लिए जिंदगी का मतलब ही खुशी है. हां, लेकिन मैं काम करते वक्त गंभीर हो जाता हूं. बस यही एक फर्क है रुसलान और ध्रुव में.
संगीता के साथ केमेस्ट्री कैसी है आपकी?
टीवी की बड़ी अभिनेत्री हैं संगीता. काफी एक्सपीरियंस हैं उन्हें. लेकिन फिर भी उन्हें देख कर ऐसा नहीं लगता, क्योंकि वह काफी सॉफ्ट हारटेड हैं. सबसे काफी अच्छे से बात करती हैं सेट पर. खास बात यह है कि उनकी आवाज काफी सॉफ्ट हैं. जब वह बांग्ला में बात करती हैं तो मुझे और अच्छा लगता है.
आपकी मां (अंजना मुमताज) भी अभिनेत्री हैं. तो क्या उनसे टिप्स मिलते हैं आपको?
हां, मां हमेशा समझाती है कि मुझे अपने एक्ट से पहले रिहर्सल बहुत ज्यादा करना चाहिए. यह बेहद जरूरी है कि आप रिहर्सल करो ताकि अपनी लाइनें न भूलो. तभी आप आगे अच्छा काम कर सकते हो.