सब टीवी के लोकप्रिय शो एफआइआर में विपुल रॉय की एंट्री होगी. विपुल के आने से शो की कहानी अब और दिलचस्प हो जायेगी, क्योंकि चंद्रमुखी चौटाला और उनकी जोड़ी अपराध के खिलाफ साथ मिल कर लड़ेगी. विपुल रॉय इससे पहले कई टेलीविजन शो में अभिनय व एंकरिंग कर चुके हैं. वे खाकी वर्दीवाले इस रोल को निभा कर बेहद खुश हैं.
विपुल कहते हैं कि मैं कॉमेडी में अपने हाथ आजमाने के लिए सही अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, जब मुझे एफआइआर ऑफर हुआ, तो मैं मना नहीं कर सका. इस शो का मैं फॉलोअर रहा हूं. इस शो की हर चीज हिट है, इसके चरित्र, कॉमिक टाइमिंग व कहानी, सभी ने दर्शकों को आकर्षित किया है. यही नहीं मेरा पूरा परिवार इस शो का दीवाना है. मैं एफआइआर के साथ जुड़ कर गर्व महसूस कर रहा हूं.शो और इसके कलाकारों को प्रशंसकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. मैं कविता के साथ काम करके बेहद खुश हैं. बकौल विपुल आज कॉमेडी सबसे अधिक पसंद की जाती है. मुझे लगता है कि दर्शकों को मेरा काम भी जरूर पसंद आयेगा. ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है.