21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव प्रयोगशाला से सीखें सफलता के राज

।। दक्षा वैदकर।।क्या आपको पता है कि कोई व्यक्ति सीइओ, आइएएस, मैनेजर, इंजीनियर, डॉक्टर, बिजनेसमैन या ऐसा ही कोई सफल व्यक्ति कैसे बनता है? मैं बताती हूं. दरअसल, ये सभी लोग एक खास प्रयोगशाला में प्रयोग कर चुके हैं और आज भी कर रहे हैं. उस प्रयोगशाला से ही इन्होंने सफलता के राज सीखे हैं. […]

।। दक्षा वैदकर।।
क्या आपको पता है कि कोई व्यक्ति सीइओ, आइएएस, मैनेजर, इंजीनियर, डॉक्टर, बिजनेसमैन या ऐसा ही कोई सफल व्यक्ति कैसे बनता है? मैं बताती हूं. दरअसल, ये सभी लोग एक खास प्रयोगशाला में प्रयोग कर चुके हैं और आज भी कर रहे हैं. उस प्रयोगशाला से ही इन्होंने सफलता के राज सीखे हैं. आप भी सीख सकते हैं. इस प्रयोगशाला के लिए आपको जमीन लेने की जरूरत नहीं है, न आपको किसी कॉलेज में एडमिशन लेना है.

न फीस भरनी है, न कोई उपकरण खरीदने हैं. यह प्रयोगशाला बिल्कुल मुफ्त शिक्षा देती है. इसका नाम है ‘मानव प्रयोगशाला’. जी हां, हम सभी के पास मानव प्रयोगशाला है. इसमें वे लोग शामिल हैं, जो हमारे आसपास रहते हैं. ये हमारे दोस्त, रिश्तेदार, कॉलोनी के लोग, ऑफिस के दोस्त भी हो सकते हैं. इन लोगों पर ही आपको प्रयोग करना है. प्रयोग यानी कि दो चीजें. पहला ‘ऑब्जर्व’ करना और दूसरा ‘एक्सपेरिमेंट’ करना.

दोस्तों हमारे आसपास बहुत सारे लोग होते हैं. उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं, लेकिन हम उन्हीं लोगों को कमतर समझते हैं. याद रहे, हर व्यक्ति हमें कुछ न कुछ सिखाता है. हमें बस उन चीजों को ऑब्जर्व व स्टडी करना आना चाहिए. आप अपने अंदर इस गुण को विकसित करें. यकीन मानिये, आपको इसमें मजा भी आयेगा. अब आप कहेंगे कि आप लोगों से भला क्या सीख सकते हैं? तो सुनिये.

जब आप किसी सफल व्यक्ति को देखें, तो स्टडी करने की कोशिश करें कि उसमें कौन-कौन से गुण हैं, जो वह सफल है. उसकी हरकतों, आदतों पर गौर करें. जब आप किसी असफल व्यक्ति को देखें, तो स्टडी करें कि उसने क्या-क्या गलतियां की, जो वह असफल है. आप उस गलती को न दोहरायें. आप यह भी स्टडी कर सकते हैं कि एक ही समस्या पर निखिल भड़क उठता है, तो उसी समस्या पर अरुण हंसता रहता है और उसे हल भी कर देता है. यह भी देखें कि कॉलेज में आरती की बातों को हर कोई बड़े ध्यान से सुनता है और रिचा की बातों को हर कोई नजरअंदाज क्यों करता है. यदि कोई अपनी जिंदगी से असंतुष्ट है, तो आप देखें कि उसका जीवन जीने का तरीका कैसा है. आप हर किसी पर स्टडी करें, प्रयोग करें, क्योंकि सफलता का राज हमारे आसपास ही छिपा है. सफल जीवन जीने का तरीका आपको अपने करीबी लोग ही सीखा सकते हैं.

बात पते की..

-दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो स्कूल, कॉलेज नहीं गये लेकिन फिर भी सफल हैं. वे सफल इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने लोगों को समझा है.

-अपने आसपास के किसी भी व्यक्ति को कमतर न समङों. एक छोटा बच्चा, एक भिखारी, एक जानवर, एक चींटी भी आपको सीख दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें