18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहे दुष्कर्म के आंकड़े

रांची : दिल्ली में दामिनी (बदला नाम) गैंग रेप की घटना के बाद ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासनिक तौर पर कई कड़े कदम उठाये गये. झारखंड में भी दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने के प्रयास किये गये. इसके बावजूद राज्य में दुष्कर्म की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही […]

रांची : दिल्ली में दामिनी (बदला नाम) गैंग रेप की घटना के बाद ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासनिक तौर पर कई कड़े कदम उठाये गये. झारखंड में भी दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने के प्रयास किये गये. इसके बावजूद राज्य में दुष्कर्म की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. आये दिन ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है. दुष्कर्म के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.

वर्ष 2013 में जनवरी से जुलाई तक राज्य के थानों में दुष्कर्म के 799 मामले दर्ज किये गये. हालांकि कुछ मामले पुराने भी हैं. दिल्ली घटना से पूर्व राज्य की ऐसी स्थिति नहीं थी. वर्ष 2012 में ऐसे मामलों की संख्या करीब 651 रहा थी. वहीं वर्ष 2011 में यह आंकड़ा 651 था. पुलिस के आंकड़ों से स्पष्ट है कि कैसे झारखंड में दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है. यहां रहनेवाली महिलाओं और युवतियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं.

चर्चित केस जिन्हें नहीं सुलझा पा रही पुलिस

केस स्टडी: 1 डोरंडा में 24 अप्रैल को एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने का मामला सामने आया. पुलिस ने इस मामले में सद्दाम नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन आरोप साबित नहीं कर पायी है. मामले में अनुसंधान जारी है.

केस स्टडी:2सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में 29 अक्तूबर 2009 को एक महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म का मामला सामने आया था. अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है.

केस स्टडी:3त्नचुटिया थाना क्षेत्र में पांच सितंबर 2010 को एक युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन मामले में शामिल दो आरोप को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है.

केस स्टडी:4जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 15 जुलाई 201 को एक युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया था. जिसमें युवती ने थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. लेकिन पुलिस यह केस आज तक सुलझा नहीं पायी है.

केस स्टडी: 5त्नदेवघर में 26 मई को दो बच्चियों से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया. मामले को डीजीपी राजीव कुमार ने वरीय पदाधिकारियों ने गंभीरता से लिया. लेकिन पुलिस केस को पूरी तरह से सुलझा नहीं पायी है. अनुसंधान चल रहा है.

दुष्कर्म की बड़ी घटनाएं

01 सितंबर: हजारीबाग के इचाक में नाबालिग से दुष्कर्म

01 लोहरदगा के पतराटोली में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

02 सितंबर: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म

06 सितंबर: चाईबासा में मुखिया से दुष्कर्म का प्रयास

29 अगस्त: बुंडू के तैमारा में नाबालिग से गैंग रेप

28 अगस्त: हजारीबाग के दीपूगढ़ा में नाबालिग से गैंग रेप

26 अगस्त: लोहरदगा के भंडरिया में नाबालिग से दुष्कर्म

21 अगस्त: लातेहार में महिला पुलिसकर्मी से दुष्कर्म

15 अगस्त: हजारीबाग के चौपारण में युवती से दुष्कर्म

14 जुलाई: पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में चार नाबालिग से दुष्कर्म

18 जून: गिरिडीह में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या

26 मई: देवघर में दो बच्चियों से दुष्कर्म के बाद हत्या.

22 अप्रैल: खूंटी में नाबालिग से दुष्कर्म

22 अप्रैल: चंदवा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म

21 अप्रैल: धनबाद में शिक्षक ने छात्र से दुष्कर्म किया

20 अप्रैल: साहेबगंज के बरहरवा में दो युवतियों से गैंग रेप

05 मार्च: कटकमसांडी में महिला से दुष्कर्म

27 फरवरी: धनबाद के बहरागोड़ा में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या

27 फरवरी: धनबाद के धनसार में बच्ची से दुष्कर्म

14 फरवरी: बरही में छात्र से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास

11 फरवरी: पलामू के छत्तरपुर में महिला से गैंग रेप, हाथ-पांव तोड़े

11 फरवरी: गुमला में नाबालिग से दुष्कर्म त्न01 फरवरी: बुंडू में 10 वीं की छात्र से गैंग रेप

28 जनवरी: कांके में यवती से दुष्कर्म

30 जनवरी: दुमका में महिला से दुष्कर्म त्न31 जनवरी : भुरकुंडा में बच्ची से दुष्कर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें