27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में विमान हवाईपट्टी से फिसला, आग लगी, सात यात्री घायल

बीजिंग : दक्षिण पूर्वी चीन में एक हवाईपट्टी पर एक विमान के फिसलने और उसमें आग लग जाने से सात यात्री घायल हो गये. इसमें कुल 52 यात्री सवार थे. ज्वॉयएयर उडान जेआर 1529 हवाईपट्टी पर उस वक्त फिसल गया जब यह फुजियान प्रांत में फुझोउ शहर के फुझोउ चांगले अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर रहा […]

बीजिंग : दक्षिण पूर्वी चीन में एक हवाईपट्टी पर एक विमान के फिसलने और उसमें आग लग जाने से सात यात्री घायल हो गये. इसमें कुल 52 यात्री सवार थे. ज्वॉयएयर उडान जेआर 1529 हवाईपट्टी पर उस वक्त फिसल गया जब यह फुजियान प्रांत में फुझोउ शहर के फुझोउ चांगले अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर रहा था.

हवाईअड्डे पर मौजूद शिन्हुआ समाचार एजेंसी के एक पत्रकार ने विमान से धुआं उठता देखा. माइक्रो ब्लॉग साइट वेइबो पर मौजूद तस्वीरों में विमान के एक पंख को टूटा हुआ दिखाया गया है. लोग पानी से आग बुझाते भी देखे गये. विमान में दुर्घटना के वक्त कुल 45 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे.

सात घायलों में पांच को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दुर्घटना के चलते हवाईअड्डा छह घंटे बंद करने को मजबूर होना पडा. इससे 80 उडानें प्रभावित हुईं. हादसे के कारणों की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें