22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज देने में उदारता

एक साल में दोगुना हुआ महिलाओं का लोन बैंकों ने पिछले साल 44.74 अरब का लोन दिया रांची : राज्य के बैंकों में महिलाओं को लोन (कर्ज) देने में काफी उदारता बरती है. महिलाओं को उद्यमिता व स्वरोजगार के लिए बैंकों ने ये लोन दिये हैं. राज्य में महिलाओं पर बैंकों का कर्ज 78.37 अरब […]

एक साल में दोगुना हुआ महिलाओं का लोन

बैंकों ने पिछले साल 44.74 अरब का लोन दिया

रांची : राज्य के बैंकों में महिलाओं को लोन (कर्ज) देने में काफी उदारता बरती है. महिलाओं को उद्यमिता व स्वरोजगार के लिए बैंकों ने ये लोन दिये हैं. राज्य में महिलाओं पर बैंकों का कर्ज 78.37 अरब रुपये है. पिछले साल बैंकों ने महिलाओं को 44.74 अरब रुपये का लोन दिया. इससे पहले कुल लोन मात्र 33. 64 अरब ही थी.

इसके साथ ही राज्य में बैंकों द्वारा दिये गये कुल लोन 53424 करोड़ रुपये के लोन में महिला लोन की हिस्सेदारी 14.67 प्रतिशत हो गयी. कुल लोन में से आधा से ज्यादा लोन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिया गया है. बैंक ने 49.74 अरब रुपये का लोन महिलाओं को दिया है. इसमें 25.35 अरब रुपये अनुसूचित जाति की महिलाओं व 24.40 अरब रुपये का लोन अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को दिया गया.

कुछ निजी बैंक नहीं दे रहे हैं लोनमहिलाओं को लोन देने के मामले में निजी बैंकों का प्रदर्शन काफी खराब है. कुल 78.37 अरब रुपये के लोन में उनकी हिस्सेदारी मात्र 2.45 अरब रुपये है. राज्य में स्थित 13 में से छह बैंकों ने ही महिलाओं को लोन देने में रुचि दिखायी है.

इंडसइंड बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक, यश बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, साउथ इंडियन बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक, करूर वैश्य बैंक ने महिलाओं को लोन देने का खाता भी नहीं खोला है. आइएनजी वैश्य बैंक ने मात्र तीन लाख रुपये का लोन दिया है. निजी बैंकों में सबसे ज्यादा एक्सिस बैंक 92.24 करोड़ रुपये का लोन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें