24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 22 थानों में 16 महिलाकर्मी

धनबाद : धनबाद रेल जिला पुलिस का क्षेत्र 1500 किमी में फैला है. इसमें 22 रेल थाने आते हैं. लेकिन इन थानों में एक भी महिला थानेदार नहीं है, न ही इससे पहले कोई महिला थानेदार बनी. महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं भी कमोबेश होती रहती हैं. बावजूद इसके महिला पुलिस बल की भारी कमी […]

धनबाद : धनबाद रेल जिला पुलिस का क्षेत्र 1500 किमी में फैला है. इसमें 22 रेल थाने आते हैं. लेकिन इन थानों में एक भी महिला थानेदार नहीं है, न ही इससे पहले कोई महिला थानेदार बनी. महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं भी कमोबेश होती रहती हैं. बावजूद इसके महिला पुलिस बल की भारी कमी चिंता का विषय है. रेल जिला में एसआरपी के अलावा दो रेल डीएसपी, 9 इंस्पेक्टर, 24 दारोगा, 52 जमादार, 116 हवलदार, 456 सिपाही, एक प्रचारी प्रवर (प्रभार), चार बाल पुलिस, एक चालक, आरमोरर में दो सिपाही व दो हवलदार समेत कुल 670 कर्मी काम कर रहे हैं.

महिला बल की स्थिति : जिला पुलिस में कुल 16 महिलाएं हैं. इनमें दो जमादार व चौदह सिपाही शामिल हैं. इस प्रकार धनबाद रेल जिला पुलिस क्षेत्र में ये कुल बल का 2.38 फीसदी हैं. जसीडीह रेल थाना में एक, गोमो रेल थाना में एक, धनबाद रेल थाना में दो, चंद्रपुरा रेल थाना में एक, मधुपुर रेल थाना में एक, धनबाद रेल अंचल निरीक्षक कार्यालय में एक, डीसीबी में एक, वीओ में दो, क्राइम सेक्शन में एक, डीएसपी कार्यालय में एक, पुलिस लाइन में एक, एसआरपी आवासीय कार्यालय में दो व रिजर्व में एक महिला कर्मी को रखा गया है.

कोडरमा, गढ़वा, डालटेनगंज, बरकाकाना, गोमिया, कतरास, कुसुंडा, भागा, पाथरडीह, भोजूडीह, कुमारधुबी, चितरंजन, देवघर, गिरिडीह, पाकुड़, बड़हरवा व साहेबगंज रेल थानों में एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं है. महिला पुलिसकर्मियों की कमी से विभाग को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें