मेरी आवाज सुनो कैरियर पहले, शादी बाद में
रांची : महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और असुरक्षा को देखते हुए अब लड़कियां शादी से ज्यादा अपने कैरियर को तव्वजो दे रही हैं. युवतियों का मानना है कि आज के लड़कों में परिवार चलाने का धैर्य खोता जा रहा है. वहीं महिलाओं के प्रति उनका अत्याचार भी बढ़ा है. अब वह समझ चुकी हैं कि घर की चहारदीवारी से कहीं बड़ी दुनिया है, जहां मेहनत व लगन से अपना सपना पूरा किया जा सकता है. इसलिए आज की लड़कियों का ध्यान कैरियर पर पहले, शादी बाद में है.
आज हर लड़की अपने पैरों में खड़ा होना चाहती है, ताकि आनेवाला उसका भविष्य सुखमय हो. शादी के बाद अबला समझ कर कोई उस पर अत्याचार न कर सके. आत्मनिर्भरता से उसका विश्वास भी बढ़ता है.
अर्पणा
कैरियर के लिए जरूरी है शादी से दूर रहना. शादी तो कभी भी हो सकता है, पर एक बार कैरियर हाथ से चला जाये तो फिर दोबारा नहीं बनाया जा सकता. नौकरी करने से खुद पर
साधना
आज ससुराल वाले भी जॉब करनेवाली लड़कियों को ही इज्जत व सम्मान देते हैं. जॉब यानी नौकरी आज लड़कियों का बड़ा हथियार है. इसलिए शादी के लिए कैरियर अब बहुत जरूरी हो गया है. यह बात सभी समझ रही हैं.
रीया चक्रवर्ती
आजकल लड़कों पर विश्वास कम हो गया है. कई ऐसे केस हैं, जहां मैंने देखा है शादी के बाद लड़कियों को कैरियर से हाथ धोना पड़ता है. आज की नारी हर क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले खड़ी है. अब पुरुषों को भी अपना मानसिकता बदलनी पड़ेगी.
नेहा