सिमडेगा : जिला कांग्रेस समिति की बैठक पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष नियेल तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंड के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों को सभी बूथों पर बूथ लेबल एजेंट बहाल करने का निर्देश दिया गया.
19 मई को रांची में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं को भाग लेने का निर्देश दिया गया.
जिला समिति की बैठक प्रत्येक माह के 15 एवं 30 तारीख को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. चंदन लाल कसेरा को सेवा दल का जिला मुख्य संगठक बनाया गया. 15 मई को कांग्रेस की आवश्यक बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की गयी.
केरसईवासी विद्युत व मोबाइल टावर से वंचित हैं. इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए 14 मई को बीएसएनएल कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप केसरी, डीडी सिंह, जोनसन मिंज, आरती चौबे, विक्सल कांगाड़ी, शीला देवी, चंदन लाल, एजाज अहमद, वरदान लकड़ा, लीला नाग, सफीक अंसारी, रामनारायण सिंह रोहिल्ला, विनय तिग्गा, प्रभुदान सुरीन, भूषण लकड़ा, मनोज अग्रवाल, कृष्णा बागे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.