भोजपुरी फिल्म ‘ई कईसन प्रथा’ की मिक्सिंग शुरू हो गयी है. विराज भट्ट व रिंकू घोष की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण वर्मा फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है. निर्माता राकेश कुमार वर्मा व दिलीप कुमार वर्मा जबकि सह-निर्माता राजकुमार अग्रवाल हैं. कार्यकारी निर्माता हैं मानकेश्वर तिवारी ‘मन्नू’ और अजय तिवारी. निहाल सिंह ने फिल्म के लेखन, निर्देशन और नृत्य निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है. केशव राठौर ने फिल्म की पटकथा लिखी है.
गीतकार हैं आतिश जौनपुरी और रुस्तम घायल, जबकि संगीत दिया है एनके नंदन ने. फाइट मास्टर दर्शन, कैमरामैन अशोक चक्रवर्ती व कला निर्देशक मनीष गुप्ता हैं. फिल्म में ब्रजेश त्रिपाठी, मेहनाज श्रॉफ, संजय वर्मा तथा मधु मिश्र की भी अहम भूमिका हैं.