रांची :विधानसभा में महिला विधायकों के लिए अलग लॉबी की व्यवस्था होगी. पक्ष-विपक्ष की महिला विधायकों के लिए सत्र के दौरान सुविधाओं को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने महिला सदस्यों के लिए अतिरिक्त लॉबी तैयार करने का निर्देश दिया है.
विस के सचिव सुशील कुमार सिंह ने अध्यक्ष के निर्देश पर विस के पहले तल्ले में महिला लॉबी बनाने का निर्देश दिया है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पिछले सत्र में अध्यक्ष श्री भोक्ता से मिल कर महिला सदस्यों की भावना से अवगत कराया था. मांग थी कि महिला विधायकों के लिए अलग व्यवस्था हो.