फिलीस्तीन :ऐसा कम ही सुना जाता है, जब कोई कम उम्र में ही बड़े ओहदे पर पहुंच जाये, लेकिन फिलीस्तीनी इलाके में छोटी उम्र की एक लड़की मंत्री बन गयी. दरअसल एक फिलीस्तीनी मंत्री ने 16 साल की लड़की को एक दिन के लिए मंत्री पद की जिम्मेदारी दे दी है.
फिलीस्तीनी दैनिक अखबार अल कुदुस ने खबर दी है कि एक दिन के लिए मंत्री बनीं बशाएर ओथमन ने फिलीस्तीनी प्राधिकरण की सरकार में स्थानीय प्रशासन के महकमे के मुखिया की हैसियत से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के सामने स्थानीय मुद्दे रखे. स्थानीय प्रशासन विभाग के मंत्री सईद–अल–कावनी ने बशीर ओथमन को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह मौका दिया.
अखबार के मुताबिक ओथमन पिछले साल दो महीने के लिए अपने गृह क्षेत्र एल्लार की नगरपालिका के मेयर के तौर पर काम कर चुकी हैं और शायद इसी वजह से मंत्री ने उन्हें अपनी जिम्मेदारी सौंपी. इन अनुभवों से वह फलीस्तीनी नौजवानों के लिए बेहतरीन उदाहरण और आदर्श बन गयी है. मैं चाहता हूं कि नौजवान बड़ी जिम्मेदारियां निभायें.