दुर्गापुर: माकपा सर्मथकों हो रहे अत्याचार व चिट फंड घोटाले की निष्पक्ष जांच समेत विभित्र मुद्दों को लेकर माकपा दुर्गापुर एक नंबर जोनल कमेटी की ओर से दुर्गापुर के एडीडीए के समक्ष विरोध सभा आयोजित की गयी. सभा में उपस्थित माकपा के पंकज राय सरकार ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य की सतारूढ. पार्टी माकपा सर्मथकों पर अत्याचार कर रही है. राज्य भर में माकपा के पार्टी कार्यालयों में तोड.फोड.
की जा रही है एवं आये दिन माकपा नेताओं पर हमले किये जा रहे हैं. राज्य की जनता तृणमूल के अत्याचार से ऊब चुकी है. आसत्र पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता तृणमूल को उचित सबक सिखायेगी. सभा में दुर्गापुर के पूर्व विधायक विप्रेंदु चक्रवर्ती, विनय कृष्ण चक्रवर्ती, राकेश शर्मा सहित अन्य माकपा नेता उपस्थित थे. पूर्व विधायक विप्रेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि हार के डर से राज्य की मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव नहीं कराने के लिए षडयंत्र रच रही है. चिट फंड घोटाला में राज्य सरकार की मिलीभगत लोगों के सामने आ चुकी है.
सरकार को इसका जवाब देना होगा. चिट फंड घोटाले में शामिल नेताओं को गिरफ्तार करना होगा एवं इसकी जांच निष्पक्ष ढंग से करानी होगी. प्रतिवाद सभा के पहले माकपा सर्मथकों ने विशाल जुलूस भी निकाला.