प्रायोगिक परीक्षा में अवैध राशि उगाही की शिकायतडीएम ने जांच कर अविलंब कार्रवाई का दिया निर्देश गिद्घौर . बीते दिनों प्रखंड के प्लस टू महाराज चंद्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्घौर में मैट्रिक के प्रायोगिक परीक्षा में प्रायोगिक शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं से ली जा रही अवैध राशि उगाही की शिकायत के मामले पर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने संज्ञान लेते हुये जिला शिक्षा विभाग को मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया था. लेकिन जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में अवैध उगाही की जांच हेतु महाराज चंद्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्घौर पहुंचे. जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग के डीपीओ काशीलाल पासवान ने माध्यमिक ने इस मामले की जांच किये बगैर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों की सूची लेकर विद्यालय से चलते बने. लिहाजा प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से अवैध उगाही के मामले की जांच में पहुंचे. शिक्षा विभाग के निरंकुश पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के आदेश को धत्ता बताते हुये मामले की लीपा-पोती कर दी. बताते चले कि पूर्व में भी इस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विभिन्न मामलों में अवैध राशि लिये जाने की शिकायत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से की गयी थी. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की गयी. खैर जो भी हो इस विद्यालय के शिक्षकों के मनमाने रवैये से छात्र शोषित होने को मजबूर है. कहते हैं जिला माध्यमिक डीपीओ जिला माध्यमिक डीपीओ काशीलाल पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा खत्म हो चुकी है. अब जांच किस बिंदु पर की जाये. आगे की कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा द्वारा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहा शिक्षा विभाग
प्रायोगिक परीक्षा में अवैध राशि उगाही की शिकायतडीएम ने जांच कर अविलंब कार्रवाई का दिया निर्देश गिद्घौर . बीते दिनों प्रखंड के प्लस टू महाराज चंद्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्घौर में मैट्रिक के प्रायोगिक परीक्षा में प्रायोगिक शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं से ली जा रही अवैध राशि उगाही की शिकायत के मामले पर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement