वैंकूवर (कनाडा) :कनाडा के वैंकूवर शहर में एक महिला अपने दुस्साहस से आजकल काफी प्रशंसा बटोर रही है. इस महिला ने अपनी 64 हजार रु पये की साइकिल चोरी करनेवाले चोर की नाक के नीचे से वापस अपनी साइकिल चुरा ली. दरअसल, हुआ यूं कि 33 साल की कायला स्मिथ की 63982.50 रुपये की साइकिल किसी ने वैंकूवर के ओलिंपिक विलेज एरिया से चुरा ली.
कायला ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस में भी दे दी थी. अगले ही दिन कायला ने एक वेबसाइट पर साइकिल को बेचने का विज्ञापन देखा. कायला का कहना है कि उसे शक हुआ कि यह उसी की साइकिल है. सुनिश्चित होने के लिए कायला ने ऑनलाइन ऐड देखने के बाद इसे बेचने की कोशिश कर रहे विक्रेता से बतौर खरीददार संपर्क किया और उससे एक निश्चित स्थान पर मीटिंग फिक्स कर ली. जैसे ही वह उससे मलने पहुंची और उसने बाइक देखी वह इसे तुरंत पहचान गयी क्योंकि इस पर उसने वे पर्सनलाइज्ड स्टिकर्स भी लगे देखे, जिन्हें उसने खुद लगाया था.
कायला ने खरीददार होने का पूरा ड्रामा किया और विक्रेता से कहा कि वह साइकल चला कर देखना चाहती है और इसी के बाद वह फैसला लेगी कि उसे यह खरीदनी है कि नहीं. कायला ने पार्किग स्लॉट के इर्द-गिर्द ही साइकल चलाने की बात कही और विक्रेता इस पर राजी हो गया. साइकिल हाथ में आते ही कायला इसे लेकर निकल भागी.