हावड़ा : महज 18 वर्ष की आयु में रेलवे में टीसी पद के लिए चुने गये उपेंद्रनाथ वर्मा ने कड़ी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन हो, तो कामयाबी जरूर कदम चूमेगी. उपेंद्रनार्थ वर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में 268वां स्थान हासिल किया है. वह मूलत: बिहार के नवादा के रहनेवाले हैं.
पांचवीं बार में उन्हें यह सफलता मिली. नवादा के कन्हाई हाइस्कूल से 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद रेलवे के वोकेशनल कोर्स के लिए उपेंद्र का चयन हुआ. साल 2004 में श्री वर्मा ने पूर्व रेलवे के तारकेश्वर स्टेशन पर बतौर टिकट कलेक्टर (टीसी) ज्वाइन किया. अभी वह हावड़ा स्टेशन पर वरिष्ठ टिकट परीक्षक (एसटीटीई) हैं.