मुंबई : मुंबई में पिछले हफ्ते सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 23 वर्षीय फोटो पत्रकार का इलाज कर रहे डाक्टरों ने उसे ‘स्वस्थ’ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी है. पीड़िता को जसलोक अस्पताल में भरती कराया गया था. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मरीज की हालत में लगातार सुधार हुआ और उसका इलाज कर रहे डाक्टरों ने मंगलवार की रात को बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे छुट्टी दी जा सकती है. इसके बाद उसे मंगलवार की देर रात छुट्टी दे दी गयी.
अस्पताल ने कहा कि मरीज को हर वक्त बेहतरीन चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी. यह बयान जसलोक मेडिकल सेवाओं की निदेशक और कार्यवाहक सीइओ डॉ तरंग ज्ञानचंदानी द्वारा जारी किया गया था. पीड़ित एक अंगरेजी पत्रिका में इंटर्नशिप कर रही है. 22 अगस्त को उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था,
जब वह अपने एक साथी के साथ ‘असाइनमेंट’ पूरा करने के लिए एक खाली मिल परिसर में गयी थी. इस घटना पर देश भर में संसद से सड़क तक आक्रोश व्यक्त किया गया और समाज के विभिन्न वर्गो ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिये जाने की मांग की थी.