कोलेबिरा : प्रखंड के देवनदी मोड़ पर बाराती बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात करीब 12.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार कांता नामक बस बीरू से बेड़ो बारात गयी थी.
वापसी के क्रम में चालक अनमोल लुगून (लोंबइ निवासी) ने देवनदी मोड़ के पास बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया. बस सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में केबिन में बैठी फुलमनी मिंज एवं सरोजिनी एक्का (दोनों हरिनधारा सिमडेगा निवासी) की मौके पर ही मौत हो गयी.
जबकि पुष्पा बारला (सिमडेगा निवासी) की मौत कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के क्रम में हो गयी. दुर्घटना में सेरनाग बाखला, मगदली एक्का, संजय तिर्की, बुधनी तुरी, सुमन बाखला, मरिना टोप्पो, प्रियंका खाखा, चंदन केरकेट्टा, संजय मिंज, आशा तिर्की, अनिता खाखा, सतीश लकड़ा, प्रायुष लकड़ा, तौफेल खाखा, सरेनियूस बाखला, फेरदियूस लकड़ा. बिरसु तुरी, खलासी संजय तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
जबकि बाकी का इलाज सदर अस्पताल सिमडेगा में चल रहा है. कोलेबिरा पुलिस रात में ही घटनास्थल पर जाकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आयी. जहां डॉ रतनलाल मुंडा की देखरेख में घायलों का इलाज किया गया. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.