बोलबा(सिमडेगा) : बोलबा थाना क्षेत्र के कुड़पानी जंगल से पुलिस ने उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि संगठन के प्रमुख दिलीप साहू भागने में सफल रहा.
पुलिस को सूचना मिली कि दिलीप साहू अपने सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल से कुड़पानी जंगल की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही बोलबा थाना प्रभारी दिवाकर मंडल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने कुड़पानी जंगल में छापामारी अभियान चलाया. इसी क्रम में पहाड़ी चिता के जोलेन कुल्लू व मितेश कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हंक मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया. संगठन के प्रमुख दिलीप साहू पुलिस को चकमा दे कर भाग निकला.