अपने ही संगठन के साथी के खिलाफ जारी किया फरमान लखन यादव व सुनीता मरांडी को जन अदालत में दें सजा फोटो, नं.- 5 (चिपकाये गये नक्सली पोस्टर)प्रतिनिधि, खैरा भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने थाना क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ओझवाडीह, हथिया पाथर, सलैया, पंजिया आदि के गांवों में पुलिया एवं सड़क के किनारे दर्जनों पोस्टर चिपका कर अपने ही संगठन के साथी के खिलाफ फरमान जारी किया है. निवेदक भाकपा माओवादी के नाम से जारी एक पोस्टर में लिखा है कि लखन यादव और सुनीता मरांडी द्वारा जनता के साथ मारपीट करने और डराने-धमकाने के खिलाफ जनता के जन अदालत में विचार कर सजा दें. दूसरे पोस्टर में लिखा है कि चिल्काखार गांव का लखन यादव ओर अशरखो गांव की सुनीता मरांडी भाकपा माओवादी के नाम से लेवी के रूप में रुपये लेना, ठीकेदार, मुंशी, कर्मचारी को मारपीट करने वाले इन दोनों व्यक्तियों को पहचानें और जनता के जन अदालत में विचार कर सजा दें. जबकि तीसरे पोस्टर में लिखा है कि लखन यादव और सुनीता मरांडी पार्टी का हथियार पार्टी, लेवी का रुपया लेकर भागने वाले दोनों व्यक्ति को जनता पहचानें और जनता के बीच जन अदालत में विचार कर सजा दें.जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर इस तरह के पोस्टर चिपकाया गया था तथा सड़क के दोनों ओर यत्र-तत्र फेंका हुआ भी था. वहीं नक्सली द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने की खबर से आस-पास के ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है. हलांकि पोस्टर के चिपकाये जाने की सूचना पाकर वहां पहंुची गरही सीआरपीएफ के जवानों ने उसे उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है.
BREAKING NEWS
नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर
अपने ही संगठन के साथी के खिलाफ जारी किया फरमान लखन यादव व सुनीता मरांडी को जन अदालत में दें सजा फोटो, नं.- 5 (चिपकाये गये नक्सली पोस्टर)प्रतिनिधि, खैरा भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने थाना क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ओझवाडीह, हथिया पाथर, सलैया, पंजिया आदि के गांवों में पुलिया एवं सड़क के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement