27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिकुरा आश्रम में बह रही हैं संगीतमयी धारा

फोटो: 5(प्रवचन करते शास्त्री जी महाराज)झाझा . प्रखंड क्षेत्र के मणिकुरा आश्रम में बीते बीस मार्च से अविरल संगीतमय धारा बह रही है. दस दिवसीय चैत नवरात्र के अवसर पर श्रीश्री 1008 महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रत्येक दिन पूजा-पाठ, साधना, विशेष हवन के अलावा बृंदावन से बाल शुक द्वारा संगीतमय श्रीमद् […]

फोटो: 5(प्रवचन करते शास्त्री जी महाराज)झाझा . प्रखंड क्षेत्र के मणिकुरा आश्रम में बीते बीस मार्च से अविरल संगीतमय धारा बह रही है. दस दिवसीय चैत नवरात्र के अवसर पर श्रीश्री 1008 महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रत्येक दिन पूजा-पाठ, साधना, विशेष हवन के अलावा बृंदावन से बाल शुक द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीराम कथा की भक्तिमय धारा बह रही है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विनयनंद विवेक, सत्येंद्रनंद विवेक, लड्डूनंद विवेक, अनिलनंद विवेक समेत कई सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्र के मौके पर वर्ष 2007 से ही यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस नवरात्र के मौके पर श्रीश्री 1008 महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया. श्रीधाम बृंदावन से आये संगीतमय कथा वाचक बालशुक श्री आदित्य कृष्णा शास्त्री जी महाराज द्वारा नित्य भक्ति की रसधारा बहायी जा रही है.रामनवमी के मौके पर महाराज जी ने भक्त एवं भगवान विषय पर बोलते हुए कहा कि भक्त व भक्ति की एकदम सच्ची, समुचित, सम्यक व सटीक परिभाषा होती है. लेकिन इससे जुड़ा एक सत्य और भी है और वह यह है कि भगवान को अपने सच्चे भक्त अतिशय प्रिय होते हैं. अपने भक्त से अधिक उसकी भक्ति से अधिक उनके लिए कुछ भी नहीं है. कार्यक्रम के बीच में भजन-कीर्तन भी महाराज जी के साथ आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. मौके पर सुजीतनंद विवेक, रेणुनंद विवेक, गोरेलालनंद विवेक समेत दर्जनों उत्साही कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों एवं हनुमान मंदिरों में पूरे विधि-विधान के साथ ध्वजा-पताका का पूजन कर स्थापित करते देखे गये. कई मंदिरों में नवदुर्गा का पूजा-अर्चना भी श्रद्धालुओं द्वारा करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें