28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय प्रबंधन सफलता की चाबी

आज के समय में व्यक्ति के पास खुद को दूसरों से बेहतर साबित करने व अपनी एक विशेष पहचान बनाने के कई मौके मिलते हैं, लेकिन अधिकतर यही देखा जाता है कि व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है, फिर भी अपनी प्रतिभा और क्षमता के अनुरूप स्थान नहीं हासिल कर पाता. आपने अकसर लोगों को […]

आज के समय में व्यक्ति के पास खुद को दूसरों से बेहतर साबित करने व अपनी एक विशेष पहचान बनाने के कई मौके मिलते हैं, लेकिन अधिकतर यही देखा जाता है कि व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है, फिर भी अपनी प्रतिभा और क्षमता के अनुरूप स्थान नहीं हासिल कर पाता.

आपने अकसर लोगों को कहते सुना होगा कि हम करना तो बहुत कुछ चाहते हैं, लेकिन समय की कमी रुकावट पैदा कर रही है. लेकिन ऐसा कहते हुए वे लोग शायद यह भूल जाते हैं कि सभी के पास समान रूप से दिन में चौबीस घंटे ही होते हैं. किसी के पास ज्यादा या कम नहीं होते. फिर कैसे कोई समय की कमी को बहाना बना सकता है. फर्क बस इतना होता है कि कोई इन चौबीस घंटों का अधिकतम उपयोग करता है और कोई समय की कमी का रोना रोता है.

करें समय प्रबंधन : सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें. फिर अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर टाइम मैनेजमेंट करना शुरू करें. समय को उचित रूप में प्रबंधित कर हम अपनी कार्यक्षमता को, तो बढ़ा ही सकते हैं. साथ ही अन्य महत्वपूर्ण काम जो वक्त की कमी के कारण हमसे छूट जाते थे, वह भी आसानी से पूरे किये जा सकते हैं. समय प्रबंधन आपको सफलता दिलवा सकता है. वहीं अगर आप समय बर्बाद करते हैं, तो यह आपको तनाव में डालने के साथ-साथ लक्ष्य से आपके ध्यान को भी भटका सकता है.

एक दिन पहले ही यह विचार कर लीजिए कि कल आपको कौन-कौन से महत्वपूर्ण काम करने हैं. इनमें अधिकतम समय कितना लगाना है. बेहतर है कि आप एक डायरी बनाएं. पूरी ईमानदारी से उसमें लिखें कि अपना दिन कैसे बिताते हैं. इससे पता चलेगा कि आपने कितना समय गैर जरूरी कामों में दिया. जब आप अकेले में खुद का आकलन करेंगे, तो निश्चित तौर पर अपनी कमियों को पहचान सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें