वाशिंगटन :एक पूर्व रोमानियाई राजकुमारी को अमेरिका की अदालत में मुर्गा लड़ाने का कारोबार चलाने के केस में पेश होना पड़ा. 60 वर्षीया इरिना वॉकर और उनके पति ने अमेरिका के ओरेगॉन में मुर्गो की लड़ाई के दस कार्यक्रम करवाये थे.
कार्यक्र म के दौरान मुर्गो के पैर में ब्लेड लगा कर उन्हें लड़वाया गया. इरिना रोमानिया के आखिरी राजा किंग माइकल प्रथम की तीसरी संतान हैं, जिन्हें 1947 में राजगद्दी छोड़नी पड़ी थी. वॉकर दंपतियों पर गैर कानूनी तरीके से जुए का कारोबार चलाने और संघीय पशु कल्याण अधिनियम तोड़ने की साजिश का आरोप लगा है. अगर आरोप साबित हो जाते हैं , तो दोनोंऔर दो लाख 50 हजार डॉलर का जुर्माना हो सकता है.