और बढ़ता गया कारवां.
फेसबुक पर तसवीर पोस्ट करने के पश्चात टेंपल का कहना है कि उन्हें इस पर शानदार प्रतिक्रि या मिली. इसके बाद उन्होंने अपने सभी उत्पादों की तसवीरें दो सप्ताह के भीतर फेसबुक पर पोस्ट कर दी. आज टेंपल की कंपनी ‘लोली ओली डूडल’ (एलडब्ल्यूडी) सीधे फेसबुक के जरिये व्यापार कर रही है. टेंपल ने कंपनी का नाम अपनी भतीजी एलिजाबेथ टीसिंगर उर्फ लोली के नाम पर रखा है. आज फेसबुक पर उनकी कंपनी के कुल 6,14,000 फैंस हैं, जो खास पोशाक को खरीदने के इच्छुक हैं.
शौक बना व्यापार
उत्तरी कैरोलीना के लैग्जिंगटन में रहनेवाली ब्रांडी टेंपल चार बच्चों की मां हैं और उन्होंने कभी भी एक उद्यमी बनने के बारे में नहीं सोचा था. अपने बच्चों के लिए तरह-तरह के कपड़े डिजाइन करना उनका शौक था. इसके लिए उन्होंने एक बार जरूरत से ज्यादा कपड़े खरीद लिए. इसके बाद उनके पास डिजाइन किये गये वस्त्रों को बेचने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था. उनकी आशा के विपरीत ये कपड़े तुरंत बिक गये. इस एक घटना ने टेंपल को एक सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कपड़े डिजाइन कर उन्हें बेचने का काम शुरू कर दिया. टेंपल ने शुरुआत में पोशाकों की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ‘ई-बे’ के जरिये की, लेकिन साल 2010 में एक दिन उन्होंने बिक्री के लिए अपने उत्पादों की तसवीरें फेसबुक पर पोस्ट की.
परिवार का सहयोग
टेंपल कहती हैं कि जब मुझे ऑनलाइन कपड़े बेचने का तरकीब मिला तो मैंने अपने परिवार के समक्ष अपनी बात रखी. उन्हें मेरी बात पसंद आयी और आज इस कंपनी को चलाने में मेरे परिवार के सभी सदस्य लगे हुए हैं. इस कंपनी के पीछे मेरा एक और मकसद है रोजगार देना. मंदी के कारण बेरोजगार शहरी लोग रोजगार के तलाश में घूमते रहते हैं, ऐसे में उन्हें रोजगार मुहैया करवा कर मुझे बेहद ख़ुशी मिलती है.
( बीबीसी से साभार)