ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश की दो महिला पर्वतारोहियों ने हाल में विश्व के दूसरे सबसे लंबे ग्लेश्यिर बारा शिगड़ी को फतह कर एक बार फिर अपने राज्य को गौरवान्वित किया है. उन्होंने यह विजय भारतीय पर्वतारोहण संस्थान द्वारा आयोजित ‘क्लाइंबाथन 2013’ में पायी. सूत्रों के अनुसार दोनों पर्वतारोही ‘क्लाइंबाथन 2013’ को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद हाल में अरुणाचल लौटी हैं.
बारा शिगड़ी ग्लेशियर में अंशू जहां चार अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे 21,929 फुट की ऊंचाई पर शिगड़ी पर्वत शिखर पर पहुंची, वहीं टाइने सुबह 10 बजे 21,625 फुट की ऊंचाई पर कुल्लू पुमोरी शिखर पर पहुंची. ‘क्लाइंबाथन 2013’ को गत 20 जुलाई को भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के अध्यक्ष कर्नल एच एस चौहान ने मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.