अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कीट के आकार का उड़ने वाला एक रोबोट बनाया है. यह रोबोट कीट की तरह फुर्तीला, चालाक और तेज है. यह कीट रोबोट कार्बन फाइबर से बनाया गया है. इसका वजन एक ग्राम से भी कम है.
अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा इजाद किये गये इस कीट रोबोट के पास खास सुपर फास्ट इलेक्ट्रॉनिक मांसपेशियां हैं. ये मांसपेशियां इसके पंखों को गति और ताकत देती हैं. इसको बनाने वाले हार्वर्ड विवि के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह के नन्हे रोबोट का इस्तेमाल बचाव कार्यो के लिए बखूबी किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए ये कीट रोबोट ढही हुई इमारत के मलबों के बीच के छोटे-छोटे बेहद अंदरूनी हिस्सों में आ-जा सकते हैं. इस कीट रोबोट को बनाया है डॉ रॉबर्ट वूड के नेतृत्व में हार्वर्ड विवि के डॉ केविन मा और उनकी टीम ने.