17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ में बहाली की प्रक्रिया शुरू

सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) में बहाली प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गयी. बहाली 60 बटालियन कंपनी द्वारा की जा रही है. सोमवार को अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की गयी. जांच प्रक्रिया में काफी संख्या में युवकों ने भाग लिया. इस संबंध में कंपनी के द्वितीय कमान अधिकारी केएस […]

सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) में बहाली प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गयी. बहाली 60 बटालियन कंपनी द्वारा की जा रही है. सोमवार को अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की गयी.

जांच प्रक्रिया में काफी संख्या में युवकों ने भाग लिया. इस संबंध में कंपनी के द्वितीय कमान अधिकारी केएस दुगताल व बीबी भाकटा ने बताया कि सिमडेगा जिले से 284 जवानों की बहाली की जानी है. इसमें सामान्य जाति के 93, ओबीसी के 52, एससी के 117 एवं एसटी के 22 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि शारीरिक जांच में चयनित युवकों को सात मई से शारीरिक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो 24 मई तक चलेगा. 27 मई को ओपेन रैली की जायेगी. इसमें कोई भी अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. 27 मई को सक्षम युवकों का चयन कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इच्छुक युवक 27 मई को समय पर अलबर्ट एक्का मैदान में उपस्थित हो कर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें