मरकच्चो : थाना क्षेत्र के नवलशाही में सोमवार को पुलिस की पहल से बाल विवाह टल गया. गांव की बच्ची को विवाह के बाद दूसरे प्रदेश ले जाने की तैयारी थी. पर समय पर पुलिस को सूचना मिलने से विवाह टल गया, जबकि विवाह रचाने आये पक्ष ने अपनी गलती स्वीकारते हुए अपनी जान बचायी.
नवलशाही स्थित शिव मंदिर प्रांगण में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक 13 वर्षीय बालिका व एक 35 वर्षीय युवक विवाह मंडप पर विवाह रचाने बैठे. मामले की सूचना पाकर मरकच्चो थाना पुलिस मंदिर प्रांगण में पहुंची. पुलिस को देखते ही विवाह करवाने आया पंडित भागने लगा तथा ढोल बजने बंद हो गये.
जानकारी के मुताबिक एसडीपीओ विकास कुमार पांडेय को उक्त स्थल पर बाल विवाह होने की सूचना मिली थी. एसडीपीओ की तत्परता व मरकच्चो पुलिस की सक्रियता से बाल विवाह टला. उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के कुश्मई गांव निवासी खागो साव की 13 वर्षीय पुत्री संगीता उर्फ सुलेखा का विवाह हरियाणा के जिला जींद के पानीपत थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय सुशीला राणा के साथ होने जा रहा था.
ग्रामीणों व पुलिस की सक्रियता के कारण दूल्हे को बैरंग वापस लौटना पड़ा. विवाह रोकने की पहल में मरकच्चो थाना के सअनि उपेंद्र सिंह, जैप जवान मुरलीधर भोक्ता, विश्वजीत झा के अलावा कई लोग शामिल थे. पुलिस ने हरियाणा से आये लोगों से एक लिखित आवेदन लिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी है.