27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा बिग्रेड के कार्यालय का उद्घाटन

फोटो, नं.- 5 ( उद्घाटन करते अतिथि )जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ले में मंगलवार को उद्योगपति सह समाजसेवी उमाशंकर भगत उर्फ टुनटुन भगत ने फीता काट कर युवा बिग्रेड के जिला स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि वर्तमान समय में […]

फोटो, नं.- 5 ( उद्घाटन करते अतिथि )जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ले में मंगलवार को उद्योगपति सह समाजसेवी उमाशंकर भगत उर्फ टुनटुन भगत ने फीता काट कर युवा बिग्रेड के जिला स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि वर्तमान समय में तमाम राजनीतिक पार्टियां युवाओं को ठगने का काम कर रही है. वे चुनाव के समय युवाओं से मेहनत करवा कर अपना उल्लू तो सीधा कर लेते हैं. परंतु समय आने पर युवाओं को पर्याप्त तरजीह भी नहीं देते हैं. नतीजतन युवा काफी संख्या में दिग्भ्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं में नशा की आदत तेजी से फैलती जा रही है. महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार में नशा का अहम योगदान है. जिला परिषद सदस्य कुमारी श्यामा पांडेय ने कहा कि युवा बिग्रेड एक अच्छे उद्देश्य के साथ लोगों के बीच काम करने के लिए आयी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार में शराब ही सबसे मुख्य कारक है. आगामी 17 मार्च को हाने वाले जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने युवाओं से काफी संख्या में भाग लेने की अपील की. जिला प्रभारी संजय कुमार सिन्हा व महासचिव अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि युवाओं को अपनी शक्ति का एहसास अवश्य कराना चाहिए. यह संगठन सभी बंधनों से उपर उठ कर लोगों के बीच कार्य करेगी. इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो अफरोज आलम, श्याम सुंदर दास, खुर्शीद समद, सीताराम मोदी, राजीव रंजन, भारती कुमारी, रानी कुमारी, बिंदु देवी, संजू कुमारी, पवन गुप्ता, बनारसी पासवान समेत युवा बिग्रेड के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें