24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक ज्ञान बढ़ाये मान

इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विसेस के लिए यूपीएससी हर साल परीक्षा आयोजित करता है. इस माह की 17 तारीख से इसके लिए आवेदन की शुरुआत हो रही है. इच्छुक आवेदक कैसे बढ़ाएं कदम, आइए जानें विस्तार से. चाहे केंद्र हो या राज्य, उसका विकास तभी संभव है, जब वहां की आर्थिक नीतियों एवं […]

इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विसेस के लिए यूपीएससी हर साल परीक्षा आयोजित करता है. इस माह की 17 तारीख से इसके लिए आवेदन की शुरुआत हो रही है. इच्छुक आवेदक कैसे बढ़ाएं कदम, आइए जानें विस्तार से.

चाहे केंद्र हो या राज्य, उसका विकास तभी संभव है, जब वहां की आर्थिक नीतियों एवं महत्वपूर्ण पहलुओं पर नजर रखी जाये. अर्थशास्त्रियों से यह कार्य आसान बन जाता है. देश की सामाजिक व आर्थिक असमानता को दूर करने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. अर्थशास्त्री स्टॉक एक्सचेंज, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स अफेयर्स, कॉमर्शियल सेंटर, प्लानिंग बोर्ड, डिपार्टमेंट ऑफ इंस्टीट्यूशन फाइनेंस और प्लानिंग आदि में रोजगार कर सकते हैं. बस इसके लिए काबिलियत होनी चाहिए. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा (आइइएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आइएसएस) के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसमें सफल होने के पश्चात विभिन्न मंत्रलयों और अन्य विभागों में उच्च पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं. यह सम्मिलित प्रतियोगी परीक्षा है, जिसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा तीन दिन तक चलती है. परीक्षा का आयोजन देश के लगभग 22 सेंटरों पर किया जायेगा. आवेदन स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2013 और परीक्षा की तिथि 09 नवंबर, 2013 है.

पोस्टग्रेजुएट डिग्री की दरकार
यह एक उच्च स्तरीय परीक्षा है. अत: इसके लिए उच्च योग्यता की भी दरकार होती है. इस क्रम में आइइएस में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास अर्थशास्त्र, बिजनेस अर्थशास्त्र, अप्लायड अर्थशास्त्र, इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो. इसी तरह से आइएसएस के लिए स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स, अप्लायड स्टेटिस्टिक्स में भी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत उम्र में छूट का भी प्रावधान है.

ऑनलाइन आवेदन में सावधानी
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिये आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कई तरह की सावधानी अपनानी पड़ती है. एक बार फॉर्म सबमिट होने के बाद उसमें दोबारा बदलाव संभव नहीं होते. आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

इसमें सबसे पहले उन्हें अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक विवरण, जन्मतिथि और परीक्षा केंद्र भरना होता है. इसके पश्चात यूपीएससी की ओर से उन्हें एक रजिस्ट्रेशन आइडी मिलती है. इसी के सहारे उन्हें फीस और अन्य जानकारी जमा करनी होती है. उम्मीदवारों को हार्डकॉपी भेजने की जरूरत नहीं होती है.

परीक्षा से संबंधित जानकारी
इसमें चयन के लिए प्रत्येक संबंधित क्षेत्र में 1,000 अंकों की एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें कुल छह प्रश्नपत्र होते हैं. प्रत्येक के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित होता है. प्रश्न पत्रों का माध्यम अंगरेजी ही होता है. यह परीक्षा तीन दिन तक चलेगी. आइइएस व आइएसएस के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र होते हैं-

इंडियन इकोनॉमिक सर्विस- इस सेवा क्षेत्र के अंतर्गत जनरल इंगलिश (100 अंक), जनरल स्टडीज (100 अंक), जनरल इकोनॉमिक्स- 1 (200 अंक), जनरल इकोनॉमिक्स- 2 (200 अंक), जनरल इकोनॉमिक्स- 3 (200 अंक) और इंडियन इकोनॉमिक्स (200 अंक) के प्रश्नपत्र शामिल होते हैं.

इंडियन स्टेटिस्टिक्स सर्विस : आइएसएस परीक्षा में आनेवाले छह प्रश्नपत्रों के अंतर्गत जनरल इंगलिश (100 अंक), जनरल स्टडीज (100 अंक), स्टेटिस्टिक्स- 1 (200 अंक), स्टेटिस्टिक्स- 2 (200 अंक), स्टेटिस्टिक्स- 3 (200 अंक) और स्टेटिस्टिक्स- 4 (200 अंक) के प्रश्नपत्र शामिल हैं.

मौखिक परीक्षा के बाद नौकरी

इसमें 200 अंकों की एक मौखिक परीक्षा भी होती है, जो अभ्यर्थी से उपयुक्त सेवाओं के संदर्भ में क्षमता को परखती है. इसमें मुख्य रूप से बौद्धिक जिज्ञासा, आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति, संतुलित निर्णय, मानसिक सतर्कता, चारित्रिक ईमानदारी, और नेतृत्व क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है. बोर्ड को पूरी तरह से आश्वस्त कर देने के बाद ही अंतिम चरण संभव हो पाता है.

इन पर दें ध्यान –

इंगलिश स्किल्स विकसित करें.

करेंट अफेयर्स मजबूत करें.

इकोनॉमिक्स के नोट्स बनाएं.

स्टेटिस्टिक्स में करें प्रैक्टिस.

सामग्री के चयन में सावधानी बरतें.

आत्मविश्वास से लबरेज रहें.

नमिता सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें