बगदाद : राजधानी बगदाद के साथ ही इराक एक बार फिर एक के बाद एक कई धमाकों से दहल उठा और इन धमाकों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये. मंगलवार तडके बगदाद के दक्षिण पूर्वी उपनगर जिस्र दियाला में एक बम में विस्फोट हो गया. कुछ मिनट बाद पहले विस्फोट स्थल के पास एक कार में विस्फोट हो गया। पीडितों की मदद के लिए भीड जुटनी शुरु हो गयी.
पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने जिस्र दियाला में मारे गये लोगों की संख्या 25 और घायलों की संख्या 50 बताई। इनमें से अनेक स्कूली बच्चे थे जो पढाई पूरी करके स्कूल से निकले थे. तत्काल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इराक में लगभग हर रोज हमले होते हैं जिनमें अधिकतर सुन्नी आतंकवादी देश के शिया बहुसंख्यक समुदाय को और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं.
इससे पहले बगदाद से 30 किलेामीटर दूर मिशादा में एक व्यावसायिक इलाके में एक कार में विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम चार नागरिक मारे गये और 12 जख्मी हो गये. पुलिस अफसरों के अनुसार बगदाद के उत्तर पश्चिम शुला में एक रेस्तरां के पास विस्फोट हो गया जिसमें तीन नागरिक मारे गये और आठ घायल हो गये. यूसीफिया इलाके में एक और विस्फोट में तीन नागरिक मारे गये और नौ लोग जख्मी हो गये. ऐसी अन्य घटनाओं में भी लोग हताहत हुए.