आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्र के नर्सिंगबांध स्थित बजरंग बली मंदिर समीप निवासी मदन राम की पुत्री ज्योति कुमारी (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में वार्ड सचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह श्री राम ने देखा कि उनकी पुत्री ज्योति अपने कमरे में फंदे से झूली हुई है. उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और वार्ड सचिव को सूचना दी. मौके पर पहुंच वार्ड सचिव श्री शर्मा ने पुलिस को बुलाया और शव पुलिस ने कब्जे में किया. इधर पुलिस ने अस्पताल में युवती के आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया है.