आसनसोल/रूपनारायणपुर: चित्तरंजन देशबंधु बालिका विद्यालय (सीबीएसई) में एक शिक्षक पर कक्षा ग्यारह एवं बारह की छात्राओं ने असभ्य आचरण करने, असभ्य भाषा में गाली गलौज करने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्राचार्य तिद्रा भट्टाचार्या से शिकायत की है. प्राचार्य श्रीमती भट्टाचार्या ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी शिक्षक का तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया गया है तथा इसकी जानकारी चिरेका प्रशासन को दी गयी है.
तबादला को पर्याप्त सजा न मानते हुये ऑल इंडिया एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसियेशन ने चिरेका के सीपीओ और डीजीएम से विभागीय कार्रवाई की मांग की है. चिरेका के पीआरओ मंतार सिंह ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई होगी. शनिवार को चित्तरंजन थाना पुलिस ने इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की. संबंधित शिक्षक ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
छात्राओं के आरोप गंभीर
डीवी गर्ल्स विद्यालय में कक्षा ग्यारह और बारह की छात्राओं ने अपने ही स्कूल के एक शिक्षक पर आरोप लगाया है कि वे छात्राओं के साथ असभ्य आचरण करते है. गंदी-गंदी गालियां देते है और अश्लील बातें करते है. कुछ छात्रओं ने यहां तक कहा कि वे आपत्तिजनक तरीके से उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों का स्पर्श करते हैं. छात्राएं डर से इन हरकतों को बर्दाश्त करती रहती है. विरोध करने पर छात्राओं को डराया जाता है कि परीक्षा में कम नंबर देकर फेल कर दिया जायेगा. उनके पास ट्यूशन न पढ़ने से भी नंबर कम देकर फेल करने का डर दिखाया जाता है. जब पानी सिर से उपर चला गया, तब छात्राओं ने हिम्मत करके इन हरकतों की लिखित शिकायत प्राचार्य से की.
स्टाफ काउंसिल सदस्यों की पहल
चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में सक्रिय स्टाफ काउंसिल के सदस्य नेपाल चक्रवर्ती ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही उनके साथ काउंसिल के अन्य सदस्य बीएन राय, इंद्रजीत सिंह, एसके साही इत्यादि प्राचार्य से मिले और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और आगामी दिनों में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न होने की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने बताया कि प्राचार्य श्रीमती भट्टाचार्या ने लड़कियों के इस साहसिक कदम की सराहना की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके उपरांत शिक्षक का तबादला हुआ. हालांकि यह सजा नहीं हुयी. अभिभावक खुलकर सामने आने से कतरा रहे है जिसके कारण थोड़ी समस्या हो रही है.
शिक्षक के चरित्र पर सवाल
स्थानीय निवासियों एवं छात्राओं के अविभावकों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक इंग्लिश मिडियम स्कूल के शिक्षक थे. वहां भी लड़कियों के साथ गलत हरकत करने के आरोप में उन्हे डीबी गल्र्स में तबादला किया गया था. यहां भी इस प्रकार की हरकत की शिकायत मिल गयी. इससे पूर्व भी यह मामला एक बार उठा था लेकिन उसे दबा दिया गया. लेकिन इस बार लड़कियों ने हिम्मत करके लिखित शिकायत की, जिससे यह मामला पुरी तरह प्रकाश में आया.
शिकायतकर्ताओं के अभिभावकों ने बताया कि शिकायत वापस लेने के तरह-तरह से धमकाया जा रहा है. हालांकि आरोपी शिक्षक ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
प्राचार्य ने की पुष्टि
लड़कियों के साथ शिक्षक के आपत्तिजनक आचरण करने के मुद्दे पर प्राचार्य श्रीमती भट्टाचार्या ने कहा कि शिकायत छात्रओं से मिली है. छात्रएं उन्हें पसंद नहीं करती. उनके पास पढ़ना नहीं चाहती है. शिकायत की जांच के बाद उनका तबादला देशबंधु बालक विद्यालय में किया गया है. चिरेका के सीपीओ के पास शिकायत व जांच रिपोर्ट भेज दी गयी है.
एसोसिएशन ने संभाला मोर्चा
चिरेका में सक्रिय एससी/एसटी एसोसियेशन के सचिव उत्सव मंडल ने बताया कि इस प्रकार की घटना में शिक्षक का तबादला कोई सजा नहीं होती है. घटना में शिक्षक पर उचित सजा की मांग को लेकर सीपीओ एवं डीजीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्राओं में अनुसूचित जाति की छात्रएं भी शामिल हैं. आरोपी शिक्षक को दंडित करने की मांग के समर्थन में अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अविभावकों को डराया धमकाया जा रहा है. हालांकि चार लड़कियां शिकायत वापस न लेने पर अटल है जिसके आधार पर एसोसियेशन इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री तक से शिकायत करेगा.
पुलिस टीम पहुंची स्कूल में
एसीपी (वेस्ट) तन्मय मुखर्जी ने बताया कि लड़कियों के साथ इस प्रकार की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त को जानकारी दी गयी. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर तत्काल शनिवार को एक टीम स्कूल भेजी गयी. चित्तरंजन थाना के आईसी अजय शंकर चटर्जी स्कूल के प्राचार्य से मिले. प्राचार्य ने घटना की पुष्टि की लेकिन शिकायत से इंकार कर दिया. शिकायतकर्ताओं की किसी प्रकार की कोई सूचना भी पुलिस को नहीं दी. पुरी घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त को दी गयी. पुलिस घटना पर नजर रखे हुए है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई होगी.