मालदा: मोबाइल में गाना सुनने को लेकर हुए विवाद में एक साथी ने अपने ही एक साथी की हत्या कर दी. शनिवार की सुबह गोलापगंज खूबलाल टोला गांव में यह घटना घटी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम मिठून मंडल (22) है. जिसने उसकी हत्या की, उसका भी नाम मिठून मंडल है. दोनों के नाम एक होने से दोनों में काफी दोस्ती हो गयी थी. दोनों एक ही गांव के थे. सुबह मोबाइल में गाना सुनने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. एक साथी ने धारदार हथियार से दूसरे साथी पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही मिठून की मौत हो गयी.
हत्या करने के बाद दूसरा साथी गांव छोड़ कर भाग गया. फरार अभियुक्त के परिवार के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अभियुक्त की तलाशी में जुट गयी है.