*102 सेवा के तहत प्रदेश में 1,972 एंबुलेंस चलाने की योजना
* सीएमओ के मुताबिक, एक सप्ताह में शुरू हो सकती है यह सेवा
* इस एंबुलेंस में सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात रहेंगी
गाजियाबाद : इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत उत्तर प्रदेश में एक और सेवा 102 नंबर डायलिंग के साथ शुरू करने की तैयारी है. सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि इसे एक सप्ताह में शुरू करने की उम्मीद है. 102 सेवा केवल गर्भवती महिलाओं के लिए होगी.
1972 एंबुलेंस चलाने की योजना : इस सेवा का दायरा 108 अर्थात समाजवादी एंबुलेंस सेवा से भी बड़ा होगा. सीएमओ के मुताबिक, समाजवादी स्वास्थ्य सेवा 108 के तहत छह एंबुलेंस गाजियाबाद में चल रही हैं. 102 सेवा के तहत प्रदेश में 1,972 एंबुलेंस चलाने की योजना है. अभी यह तय नहीं है कि इनमें से कितनी एंबुलेंस गाजियाबाद को मिलेंगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि कम से कम एक दर्जन एंबुलेंस यहां के लिए लेने की कोशिश है.
सारी सुविधाएं मौजूद : 102 सेवा के तहत एंबुलेंस में प्रसव से संबंधित सारी सुविधाएं होंगी. उसमें महिला डॉक्टर के अलावा नर्स भी तैनात होंगी. इस सेवा के माध्यम से प्रसव के बाद जच्चा–बच्चा को घर तक छोड़ा भी जायेगा. 102 सेवा पर भी नियंत्रण 108 की तर्ज पर लखनऊ से किया जायेगा. कंट्रोल रूम लखनऊ में बनेगा.