नयी दिल्ली:सरकार ने भारतीय महिला बैंक लिमिटेड को छह शाखाओं के साथ शुरू करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है. वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीना ने राज्यसभा को बताया कि उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, मध्य और उत्तर पूर्व में बैंक की एक–एक शाखा होगी. मीना ने बताया कि इस बैंक के लिए एक हजार करोड़ रुपये की आरंभिक पूंजी तय की गयी है, ताकि बैंक को अपने सामान्य कारोबार के विस्तार के लिए पूंजी की कमी न हो.
भारतीय महिला बैंक लिमिटेड को स्थापित करने के प्रस्ताव का उद्देश्य सामान्य रूप से महिलाओं और विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को प्रोत्साहित करना है.