जमुई : मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पांडेय टोला निवासी उमाकांत पांडेय के पुत्र बब्लू पांडेय ने 6 अगस्त को 3 बजे सुबह में थाना में आवेदन देकर गांव के ही निर्मला देवी और राधे रावत पर मकई के फसल में जहर देने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों को बम शंकर पांडेय और उमाकांत पांडेय ने ऐसा करने से मना करते हुए कहा था कि यह खेत सड़क के किनारे है.
गांव का कोई मवेशी तुरंत आकर फसल खाएगा तो मर जायेगा. लेकिन वे लोग नहीं मानें और फसल में जहर दे दी. उस मकई के फसल को खाने से मेरी गाय मर गयी और इसकी लिखित सूचना मैंने थाना को दी. पूर्व में भी गांव के पुरुषोत्तम पांडेय, राजकिशोर पांडेय व पवन सिंह के मवेशी की मौत हो चुकी है. उन्होंने थानाध्यक्ष से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.