– प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए जिले के मेधावी विद्यार्थी
– विधायक, डीसी, एसडीओ ने किया सम्मानित
कोडरमा : जिले का मान बढ़ाने वाले मेधावी विद्यार्थियों व अभिभावकों, स्कूल प्रबंधकों व लोगों से खचाखच भरा हॉल. हर एक चेहरे पर मुस्कान. मौका था, प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह का.
विभिन्न परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार को प्रभात खबर ने सम्मानित किया. रांची–पटना रोड, बाइपास स्थित शिव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, उदघाटनकर्ता बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उमाशंकर सिंह, एसडीओ बिंदु माधव सिंह, सम्मानित अतिथि जिप अध्यक्ष महेश राय, जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष मो शब्बन व उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने इस पल को और गौरवान्वित किया.
कार्यक्रम के दौरान करीब 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसमें दसवीं, बारहवीं, मेडिकल व इंजीनियरिंग के विद्यार्थी शामिल हैं. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सभी अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर की ओर से किया गया.
इसके बाद सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अश्विनी सिन्हा ने किया. अतिथियों ने प्रभात खबर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अखबार ने नयी परंपरा की शुरुआत की है. इसके लिए समूह के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं.
अतिथियों ने कहा कि सच में प्रभात खबर अखबार नहीं आंदोलन है. अखबार ने समाज को एक नयी दिशा दिखाने के साथ ही सही व गलत का फर्क सबके सामने रखने की कोशिश की है.