24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का पारा 43 डिग्री पर

सिमडेगा : सिमडेगा में गरमी चरम पर है. रविवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. गरमी से लोग बेचैन हैं. दिन के 11 बजे के बाद लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं. संध्या छह बजे तक गरमी की प्रकोप जारी है. बाजार में घूमने वाले लोग अपने चेहरे को तौलिया आदि से […]

सिमडेगा : सिमडेगा में गरमी चरम पर है. रविवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. गरमी से लोग बेचैन हैं. दिन के 11 बजे के बाद लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं. संध्या छह बजे तक गरमी की प्रकोप जारी है.

बाजार में घूमने वाले लोग अपने चेहरे को तौलिया आदि से ढक कर घूमते है. इस चिलचिलाती धूप में शीतल पेय ही लोगों का सहारा बन रहा है. शीतल पेय की बिक्री जम कर हो रही है. गóो का जूस, लस्सी, आम का जूस आदि स्टॉलों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं तरबूज का भी मजा लेना लोग नहीं भूल रहे हैं. तरबूज इस गरमी में लोगों को राहत पहुंचा रही है.

वहीं कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम आदि की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. दिन भी सड़कों पर सन्ना नजर आ रहा है. लोग घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं. इधर अत्याधिक गरमी बढ़ने के कारण बिजली के पंखे, कूलर, फ्रीज आदि की भी बिक्री बढ़ गयी है. इलेक्ट्रिकल्स दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है.

शहरी क्षेत्र में कई इलेक्ट्रिकल्स दुकान हैं जिसे ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया है. गरमी बढ़ने के साथ ही लोगों के समक्ष पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई कुंए व चापानल सूख चुके हैं. कई स्थानों पर पानी के लिये लोगों को इधर उधर भटकते देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें