सिमडेगा : गोली लगने से घायल पिंटू सिंह (35 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. मालूम हो कि गत 11 फरवरी को जनहित क्रांति दल के प्रमुख मंगल नगेशिया के दस्ते ने कैरबेड़ा निवासी पिंटू सिंह को गोली मार दी थी. तीन महीने से उसका इलाज चल रहा था. घटना के मुताबिक पिंटू सिंह अपने होटल में था.
इसी दौरान मंगल नगेशिया का दस्ता वहां पहुंचा. पिंटू सिंह को होटल से बाहर निकाल कर गोली मार दी. घायल पिंटू को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया था. बीच में वह कुछ दिन स्वस्थ रह. इसके बाद उसकी तबीयत फिर से खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए छत्तीसगढ़ ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.