सिकंदरा: जिस सामाज में नारी को दुर्गा व सावित्री के रूप में पूजा जाता है. आज उस नारी के गर्भ में भ्रूण की हत्या कर चील व कुत्तों का भोजन बनने के लिए गड्ढ़े और झाड़ियों में फेंका जा रहा है.
रविवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय के बाजार रोड में उदय भगत के घर के पीछे एक नवजात बच्चे की शव फेंक दिया था. जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. ज्ञात हो की घटना स्थल से सौ मीटर दूरी पर दो निजी क्लिनिक हैं जहां किसी महिला ने लिंग जांच कराने के उपरांत उसे जन्म देकर झाड़ी के पीछे फेंक दिया था.
जहां सुबह-सुबह क्रिकेट खेलने आये प्रेम, सुधम, संतोष, राहुल आदि ने नवजात बच्चा देख आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी. वहीं अवर निरीक्षक देवेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ कर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की.
सूत्रों की माने तो सिकंदरा में कई ऐसे निजी क्लिनिक है जहां सरकार व निजी डॉक्टरों व नर्स ने भ्रूण हत्या कर रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देने के लिए जहां सिविल सजर्न ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन प्रसाद ने इस संबंध में अगले दिन जानकारी देने की बात बतायी.