देहरादून : आपदा में अपना सुहाग खो चुकी महिलाओं को राज्य सरकार मुआवजे के अतिरिक्त भी पचीस हजार रु पये की आर्थिक सहायता देगी. साथ ही, ग्रामीण परिवेश की ऐसी सभी महिलाओं की आजीविका का भी सरकार इंतजाम करेगी. मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने यह बात एक कार्यक्र म में कही. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्र म में केदारघाटी में लापता 20 लोगों के परिजनों को चेक वितरित किये गये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य एक दुखद त्रसदी से गुजरा है. चेक देने से सरकार की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती. सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में भी आपदा पीड़ितों को कोई कठिनाई न हो. यतीम बच्चों की पढ़ाई और विधवा हुई महिलाओं की आजीविका का सरकार पूरा इंतजाम करेगी.